god
वास्तविक स्वतंत्रता क्या है ,
आज इस दुनिया में तत्वदर्शी संत सतगुरु रामपाल जी महाराज जी एक स्वच्छ समाज तैयार करने जा रहे हैं जोकि वास्तविक स्वतंत्रता की राह बता रहे हैं।
विज्ञान के क्षेत्र में आध्यात्म की सत्यता को साबित करने वाली युक्ति
बहुत से लोग कहते हैं यहां मुक्ति मरने के बाद नहीं जीते जी मिले वह प्रमाणिक तत्वदर्शी संत सतगुरु रामपाल जी महाराज जी बताते है
तो संत रामपाल जी महाराज जी कौन से सतलोक की बात करते हैंपढ़े लिखे समाज को अध्यात्म केइस स्तर तक विश्वास करना चाहिए?
(1) संत रामपाल जी महाराज जी दुनिया के ऐसे एकमात्र संत हैजो अपने अनुयायियों से पूर्ण रूप से नशा मुक्त कर देते हैं (जैसे शराब, सिगरेट ,सुल्फा ,भांग, तंबाकू इत्यादि)
---नशीली वस्तुओं के सेवन से मुक्ति से ही वास्तविक मनुष्य जीवन जीने के उद्देश्य को हासिल किया जा सकता है और नशा ही हजारों परिवार को आर्थिक बर्बादी बच्चों के भविष्य का नाश, और कलह, उजड़ने की मुख्य वजह है
(2) सामाजिक कुरीतियों (प्रथाओं) के संक्रमण को प्राप्त करना (जैसे धार्मिक जातीय भेदभाव, देवीय शक्तियों का मनमाना पूजन , शादी में दहेज, जन्मदिन, मृत्यु शोक में अनावश्यक रीति रिवाज से मुक्ति)
--------ऐसे आचरणों से आदमी
स्वतंत्र होकर दबाव मुक्त महसूस करते हैं और सच में कहे तो वैज्ञानिक भाषा मानव बंधन मुक्त हो जाता है इसलिए संत रामपाल महाराज जी बंदी छोड़ कहलाते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7:30 पीएम साधना चैनल पर सत्संग जरूर देखें।